top of page
Writer's pictureDasabhas DrGiriraj Nangia

"Krishan to prapt hi hai" "कृष्ण तो प्राप्त ही है "

कृष्ण तो प्राप्त ही है


एक साधक को कृष्ण को प्राप्त नहीं करना है क्योंकि श्री कृष्ण तो श्री बांके बिहारी के रूप में श्री राधारमण के रूप में श्री राधा वल्लभ के रूप में अपने घर में विराजमान श्री विग्रह के रूप में हमें प्राप्त ही है इन विग्रहों को अरचा अवतार कहा गया है शास्त्र में ।

जिस प्रकार नर रूप में श्रीकृष्ण का अवतार है उसी प्रकार श्री विग्रह रूप में भी यह सभी श्रीकृष्ण का अवतार है, श्रीकृष्ण ही है ।


"Krishan to prapt hi hai" "कृष्ण तो प्राप्त ही है "
"Krishan to prapt hi hai" "कृष्ण तो प्राप्त ही है "

वैसे भी कृष्ण की प्राप्ति एक साधक का लक्ष्य नहीं है कृष्ण तो कंस को भी प्राप्त हुए थे, दुर्योधन को भी प्राप्त हुए थे, अघासुर बकासुर तमाम दैत्यों को भी दुष्टों को भी प्राप्त हुए थे हमें जो चाहिए वह है श्रीकृष्ण की प्रेममई सेवा उसके लिए अभी से इन अर्चना अवतार श्रीविग्रह अवतार रूपी श्री कृष्ण की सेवा का अभ्यास करना होगा । पंचभौतिक शरीर से इनकी सेवा का अभ्यास करते-करते ही 1 दिन ऐसा आएगा कि हमें चिन्मय शरीर प्राप्त होगा और उस चिन्मय शरीर से हम उस चिन्मय सच्चिदानंद घन भगवान कृष्ण की चरण सेवा को प्राप्त करेंगे । अतः कृष्ण सेवा , कृष्ण की प्रेममई सेवा किसी भी रुप में प्राप्त होती है उस से बड़ी कोई चीज़ नहीं । वही एक साधक का साध्य है ।

समस्त वैष्णव वृंद को दासाभास का प्रणाम ।

।। जय श्री राधे ।।

।। जय निताई ।। लेखक दासाभास डॉ गिरिराज

धन्यवाद!! www.shriharinam.com संतो एवं मंदिरो के दर्शन के लिये एक बार visit जरुर करें !! अपनी जिज्ञासाओ के समाधान के लिए www.shriharinam.com/contact-us पर क्लिक करे।

39 views0 comments

Comments


bottom of page