top of page
photo6213254249542953051.jpg

संत दर्शन करते वक़्त कुछ बातों का ध्यान रखें !!

  • बिना आज्ञा लिए किसी भी संत के पैर न छुएं उन्हें दूर से ही पंचांग प्रणाम करें !!

  • किसी भी संत से किसी भी प्रकार की निन्दा अथवा बुराई ना करें !!

  • किसी भी संत के दर्शन करने जाएं तो कुछ फल, किसी मंदिर का प्रसाद या प्रसादी माला लेकर जाएं ! मिठाई के डिब्बे, बिस्किट्स, चॉकलेट आदि ना ले जाएं !!

  • किसी भी संत को यदि आप सेवा (धन रूप) में देना चाहते हैं तो आज्ञा लेकर संत के आस पास जो भी स्थान हो वहां रख दें, उनके हाथ में न दें !!

  • किसी भी संत की ऐसे सेवा करें जिससे उनके भजन में वृद्धि हो ! संतों को विलासिता (जैसे मोबाइल या चांदी का अगरबत्ती स्टैंड) की वस्तुएं आदि न दें !!

  • यदि कोई संत सो रहे हों या प्रसाद पा रहे हों तो उन्हें प्रणाम नहीं करना चाहिए !!

  • संत से या वैष्णव से मिलते वक़्त उनसे अगली बार मिलने के लिए उपयुक्त समय ले लें !!

  • ध्यान रहे संत के सामने न तो सोयें न ही कुछ खायें न ही झूठन फैलायें !!

  • संत के यहां जाने पर अपने झूठे बर्तन धोकर वापिस रखें !

m001 braj ke sant.jpg

Braj Ke Sant

This book gives you the full life sketch of almost all sants of braj dhaam from their birthday to their vraj raj prapti.

Buy Now

Videos of Famous Saints of Dham

Following are the Videos which describes the history of Vrindavan and Braj Dham Temples. For More Videos Click Here for our Youtube Channel

bottom of page